
कुलदीप गुसाई कोषाध्यक्ष व्यापार सभा
पर्यटन नगरी पौड़ी जगह-जगह गंदगी और नालों में बहते सीवर के मैले से दूषित हो गई है, हद तो तब हो गई मुख्य बस अड्डे से श्रीनगर राजमार्ग पर बीच सड़क पर बहते मैले ने राहगीरों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी ।
नगर पालिका द्वारा बनाए गए दुमंजिले शुलभ शौचालय के निचले तल पर शौचालय का पिट बीच सड़क पर खुला छोड़ दिया गया। जबकि दूसरी मंजिल पर पानी न होने का रोना रोते हुए उसको बंद कर दिया गया है। सुबह-सुबह श्रीनगर मार्ग पर नल से सड़क पर बहते शिवर के मेले ने राहगीरों के साथ ही नजदीकी मोहल्ले के लोगों का भी जीना दूबर कर दिया । नगर पालिका को इसकी भनक तक नहीं लगी ।
इस तरह कई बार इस मार्ग पर सीवर का मैला बहता नजर आ जाता है वही पौड़ी शहर भर में जगह-जगह पड़े गंदगी के ढेर पौड़ी शहर की फिजा को दूषित कर रहे हैं नगर पालिका प्रशासन पौड़ी में साफ सफाई को लेकर संजीदा नहीं है ।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गौरव भशीन से इस बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। जल्द ही के शौचालयों निरीक्षण किया जाएगा और उसे पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर व्यापार सभा ने भी नाराजगी जताई है ।वहीं जिलाधिकारी द्वारा संबंधित नगर पालिका को समाधान निकालने के लिए निर्देशित किया गया है।